Jammu-Kashmir: डाक्टर निष्ठा से कर रहे है जनसेवा- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt. Governor Manoj Sinha) ने राष्ट्रीय डाक्टर्स दिवस (National Doctors Day) पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डॉक्टरों के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि कोरोना की चुनौतियों के बीच डॉक्टर निष्ठा के साथ जन सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा देश स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े डॉक्टरों के हौसले और नेतृत्व के प्रति आभार जताता है, जो अन्य फ्रंटलाइन वर्करों के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते, कोरोना की परवाह न करते हुए मानवता की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा में डॉक्टरों की अहम भूमिका है और डॉक्टरों ने विश्वास पैदा किया है और ताकत दी है ताकि इस लड़ाई से लड़ा जा सके। यह दिन डॉक्टरों की सम्मान और योगदान की अहमियत को दर्शाता है और डॉक्टर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं। मैं सभी से कहता हूं कि वह डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना करें जो मरीजों का इलाज करके उन्हें ठीक कर रहे हैं।
प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग के अतिरिक्त सचिव वी श्रीनिवास ने श्रीनगर (Srinagar) में एक जुलाई वीरवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय क्षेत्रीय कान्फ्रेंस की तैयारियों का जायजा लिया।
श्रीनगर में के एसकेआईसीसी में एक जुलाई वीरवार से दो दिवसीय क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है जिस का विषय है सुशासन प्रक्रिया की प्रतिकृति। इस सिलसिले में हुई बैठक में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव, जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट के महानिदेशक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्या बोले श्रीनिवास
इस कॉन्फ्रेंस में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 720 अधिकारी भाग ले रहे हैं. देश में इसे एक बड़ी कॉन्फ्रेंस करार देते हुए श्रीनिवास ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अधिकारियों को मंच मिलेगा और वक अपने प्रशासनिक नवीनीकरण, कल्याणकारी याेजनाओं, कार्यक्रम, डिजिटल गवर्नेंस, नागरिक केंद्रित शासन ,कार्य क्षमता के विभिन्न पहलुओं को उजागर कर सकेंगे।
पीएमओ में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे। दूसरे दिन प्रशासनिक नवीनीकरण जम्मू कश्मीर में प्रोत्साहित जिले, वार्षिक ऋण योजना और स्वच्छ भारत पर प्रस्तुति दी जाएगी और अधिकतम शासन व न्यूनतम सरकार पर ई मैगजीन भी जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: हरीश रावत होंगे आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस, जानें क्या है पार्टी की रणनीति