
Jammu Kashmir: परिसीमन और महंगाई के मुद्दे पर BJP के खिलाफ कांग्रेस का प्रर्दशन
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में परिसीमन के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बीजेपी को घेरने की तैयारी की है। परिसीमन आयोग की तरफ से साफ तौर पर वर्ष 2011 की जनगणना पर परिसीमन करने और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून 2019 के तहत गुलाम कश्मीर के शरणार्थीयों के लिए निर्धारित 24 सीटें में किसी भी सीट के लिए चुनाव होने की व्यवस्था न होने पर रवैया स्पष्ट किया है। इससे कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।
Jammu-Kashmir में कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ 17 जुलाई तक अभियान चलाएगी। बता दें कि आज जम्मू में बारिश होने के कारण महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाया।
कांग्रेस कमेटी महंगाई के मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ साईकल रैली निकालने जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस रैली का उद्देश्य परिसीमन है।
पहले बीजेपी साल 2011 की जनगणना पर परिसीमन का विरोध करती रही है और हमेशा से ही गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों के 24 सीटों में से 8 सीटें शरणार्थीयों के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित कर चुनाव करवाने का वायदा करती रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू के लोगों को गुमराह किया है।
रविंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी हमेशा से मांग रही है कि जम्मू क्षेत्र के साथ हर हाल में इंसाफ होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा की सीटें बराबर होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि कि जनगणना 2011 के आधार पर क्या जम्मू की विधानसभा की सीटें कश्मीर के बराबर हो पाएंगी।
शर्मा ने कहा कि जैसे ही हमारा महंगाई के खिलाफ जारी अभियान समाप्त होगा इसके बाद हम परिसीमन के मुद्दे पर लोगों के बीच जाकर अभियान चलाएंगे।
इस समय सिख समुदाय, रिफ्यूजी व समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि सीटें आरक्षित करवाने की मांग कर रहे है। हालांकि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून के तहत यह संभव नहीं है।
उन्होनें कहा कि हमारी मांग है कि जम्मू कश्मीर का प्रदेश का दर्जा बहाल किया जाए। अगले हफ्ते पार्टी की बैठक होगी जिसमें इस मुद्दे पर अभियान चलाने का फैसला होगा।
यह भी पढ़ें: बिजली कटौती से डगमगा रहा उद्योग, रोज हो रही उत्पादन में कमी