Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बनाएं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Jammu-Kashmir: सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने एकीकृत मुख्यालय की बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा आतंरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपस में पूरा समन्वय बनाए रखते हुए राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ आम नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण सुनिश्चित बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिए गए।
राज्य सरकार या राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से एकीकृत मुख्यालय की बैठक में उनके भाग लेने संबंधी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, मगर सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शाम 5-6 बजे तक जारी रही।
इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जम्मू कश्मीर के मुख्यसचिव, केंद्रीय अर्धसैनिकबल और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रपति ने सभी संबंधित अधिकारियों से उनके कार्याधिकार क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों का फीडबैक मिला । उन्होंने जम्मू कश्मीर के भीतरी हिस्सों में जारी आतंकरोधी अभियान, गुमराह युवकों की वापसी, आपरेशन सदभावना, LOC पर संघर्ष विराम की पुनर्बहाली के बाद की स्थिति, सरहद पार आतंकी ढांचा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के बहाल होने के बाद के हालात पर भी चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर काबू पाने और अलगाववादियों व दुश्मन मुल्क के नापाक इरादों को नाकाम बनाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सराहा।
उन्होंने कहा कि हमें जम्मू कश्मीर को पूरी तरह शांत, सुरक्षित और समृद्ध बनाना है। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय लागू किए जाएं। आम लोगों को शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण प्रदान करते हुए राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम राष्ट्रपति चिनार कोर मुख्यालय में सैन्य अधिकारियों व जवानों को भी संबोधित करेंगे। 4 दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति बुधवार सुबह दिल्ली लौटेंगे।