Jammu Kashmir: केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के संसाधनों की खुली नीलामी लगा दी : महबूबा
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुख्य व पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर के संसाधनों को खुली बिक्री पर लगा दिया है ।
इससे जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा है कि बिजली परियोजनाओं से लेकर रेत खनन सेक्टर हर चीज को मनमर्जी के हिसाब से नीलामी की जा रही है जिससे जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाया जाए।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में प्रशासनिक हमले का असर बहुत दिनो से दिखाई दे रहा है। महबूबा ने चिनाब घाटी से आए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली की जिन परियोजनाओं को जम्मू कश्मीर चला सकता था, उन बिजली की परियोजनाओं को NHPC के हवाले कर दिया है।
रतले पन बिजली परियोजना का उदाहरण है जिसे पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन चलाने में सक्षम था लेकिन संयुक्त उपक्रम को सौंप दिया गया और पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन का हिस्सा कम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पन बिजली परियोजनाएं ईस्ट इंडिया कंपनियों की जैसे काम कर रही है और स्थानीय लोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है। लिखित समझौते के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय ठेकेदार नुकसान उठा रहे है और श्रमिकों को कानून के तहत फायदे नहीं दिए जा रहे। उन बड़े प्रोजेक्ट वाले इलाकों में स्थिति खराब है उन्होने ने कहा जम्मू-कश्मीर में पर बिजली, सड़क व अन्य प्रोजेक्ट जम्मू कश्मीर से बाहरी कंपनियां बना रही है।
स्थानीय लोगों को खाई में धकेला गया है। आम लोगों के हितों के बजाए प्रशासन कारपोरेट हाउस के हितों को देख रहा है। कांट्रेक्ट के लिए मूल मापदंड को तबदील कर दिया गया है और स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर से दूर रखा जा रहा है। स्थानीय निर्माण कंपनियां और ठेकेदारों को लीज के आधार पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jammu: बनेगा एयरपोर्ट का एक और नया टर्मिनल, जल्द होगी रात में विमानों की लैंडिंग