Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कंमाडर ढेर
Jammu-Kashmir: बुधवार सुबह तड़के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दरअसल कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी है जगह-जगह सर्च ऑपरेशन जारी है इसी कड़ी में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया।
हालांकि मार गिराने से पहले सुरक्षाबलों ने उसे भी सरेंडर करने का कई बार मौका दिया लेकिन जब उसने हर बार सुरक्षाबलों की अपील का जवाब गोलीबारी से दिया जिसके बाद सुरक्षाबलो ने उबैद को मार गिराया।
जम्मू -कश्मीर (Jammu-Kashmir) में IGP कश्मीर विजय कुमार ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई के मारे जाने की खबर का खुलासा करते हुए कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी सफलता है।
लगभग 36 साल का मेहराजुद्दीन साल 2012 से उत्तरी कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। घाटी में अब तक हुए कई आतंकवादी हमलों में मेहराजुद्दीन शामिल था। सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल दस आतंकियों की सूची में मेहराजुद्दीन चौथे नंबर पर था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को पुलिस और SSB ने पिछले मंगलवार देर शाम को हंदवाड़ा में लगाए गए विशेष नाके दौरान पकड़ा था।
कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराने के इरादे से लगाए गए इस नाके के दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मेहराजुद्दीन भी कार में वहां पहुंच गया। नाका देख उसने चलाकी से वहां से निकलने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे वहीं धरदबोच लिया।
गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से एक ग्रेनेड बरामद हुआ। पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी ले गई। जहां उसने अपनी पहचान मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी खुशहाल मट्टू सोपोर के रूप में बताई।
पुलिस के समक्ष जब यह बात जाहिर हुई कि वह हिजबुल मुजाहिदीन का मोस्ट वांटेड आतंकी है तो उससे संगठन से संबंधित जानकारी लेने का प्रयास किया। इसी पूछताछ में हिजबुल कमांडर ने बताया कि उसने पाजीपोरा रेनान करालगुंड हंदवाड़ा में हथियार व गोलाबारूद छिपाए हुए हैं।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मेहराजुद्दीन मारा गया। आतंकी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा ली गई तलाशी में मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, 04 मैगजीन, पावर बैंक, कंबल, दवाइयां, ग्रेनेड व संगठन से संबंधित कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: PDP को छोड़कर सभी प्रमुख दल मिलेंगे परिसीमन आयोग से