Jammu-Kashmir : अवंतीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी मार गिराए
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जवानों और आतंकियों के बीच चल रहें एनकाउंटर में अभी तक 2 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। फिलहाल मारे गए दहशतगर्दों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की संयुक्त की टीम अंजाम दे रही है। जिसमें पुलिस, सेना और CRPF की टीमें मौजूद हैं।
हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान ख्रिव के मुसैब मुस्ताक के तौर पर हुई है। वह जाविद अहमद मलिक की हत्या में लुरगाम में शामिल था। साथ ही नागरिक हत्याओं के लिए दक्षिण कश्मीर में जिम्मेदार था। पुलवामा के चकुरा निवासी मुजामिल अहमद राथर की दूसरे आतंकी के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि करीब दो हफ़्ते इससे पहले से वीरवार को थन्नामंडी के जंगलों में मौजूद 3 आतंकवादियों के ग्रुप का सुबह पुलिस और सेना से सामना हुआ, तो एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
सूत्रों के मुताबिक थन्नामंडी के पंगाई इलाके में 6 अगस्त को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, पांच आतंकवादियों का उस दौरान ग्रुप था, जिनमें उस दिन ही दो को मार गिराया था।
लेकिन 3 आतंकवादी चकमा देकर भाग निकले थे। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दो हफ्तों से उन्हीं तीन आतंकवादियों का ग्रुप थन्नामंडी के जंगलों में घूमते हुए थन्नामंडी मुगल रोड स्थित ऐतिहासिक पर्यटक स्थल डेरा की गली से सटे जंगलों में पहुंचा।
Rajasthan: BJP की सरकार ना बनने का नुकसान जनता को हो रहा – भूपेंद्र यादव