
Jammu-Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश में आएं 115 नए केस, 124 मरीज हुए डिस्चार्ज
Jammu-Kashmir: गत एक माह से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के केस लगातार 100 से 150 के बीच बने हुए हैं। यहां मंगलवार को 113 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसे मिलाकर अब तक कुल 3,22,771 लोग संक्रमित पाएं गए है। राहत की बात यह है कि कठुआ, रियासी, और सांबा जिलों में मामले न के बराबर देखने को मिले।
वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई जिसके बाद अब तक 4392 मरीजों की मौत इस खतरनाक संक्रमण से हुई है। हालांकि प्रदेश में 124 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को आए 113 मरीजों में से 40 जम्मू और 73 कश्मीर संभाग से है। जम्मू संभाग में रियासी और सांबा जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया। जबकि कठुआ जिले में मात्र एक ही केस सामने आया।
वहीं जम्मू में दस, ऊधमपुर और डोडा में 8-8, रामबन और किश्तवाड़ में 2-2 केस सामने आए हैं। कश्मीर के श्रीनगर जिले में 38 केस आए।
वहीं कुलगाम और बडगाम में 7-7 तथा शोपियां और अनतंनाग में 1-1 मामला आया। बीते 24 घंटों में 124 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक कुल 3,17,081 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 1298 एक्टिव केस रह गए हैं। यही नहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है। मंगलवार को वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या 68 लाख के आंकड़ों को पार कर गई। मंगलवार को 45 साल से अधिक आयु वर्ग में कुल 67,187 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। इससे अब तक इस आयु वर्ग में 99.60 फीसद लोगों ने पहली डोज ले ली है। 15 जिलों में सौ फीसद लोगों ने डोज ले ली है। वहीं कुपवाड़ा जिले में 99.45 फीसद लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।
इसी तरह रियासी में 95.68 फीसद, डोडा में 96.95, ऊधमपुर में 96.04 फीसद, श्रीनगर में 97.37 फीसद लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसी तरह 26 स्वास्थ्य कर्मियों और 173 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीनेशन करचाया। इसे मिलाकर कुल 68.48 फीसद लोगों ने पहली खुराक ले ली है।
Jammu-Kashmir: 2 दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे राहुल गांधी, इसलिए खास है ये दौरा