Jammu And Kashmir: सुरक्षाबलों ने लिया मजदूरों की हत्या का बदला, आतंकी इमरान बशीर ढेर
आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकी इमरान बशीर(imran basheer) को ढेर कर दिया।
आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकी इमरान बशीर ढेर
जम्मू- कश्मीर: जम्मू कश्मीर(jammu-kashmir) के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी (terrorist) मुठभेड़ में मारा गया। बता दें कि मंगलवार को सुप्रिया में ग्रेनेड विस्फोट में दो मजदूरों की मौत के बाद भारतीय सेना के सुरक्षाबलों में मजदूर की मौत का बदला ले लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकी इमरान बशीर(imran basheer) को ढेर कर दिया।
आज प्रयागराज संगम में ‘नेताजी’ की अस्थियां विसर्जित करेंगे अखिलेश यादव
दरअसल, हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बल लगातार छापेमारी कर रहे थे। सोफिया के 9 गांव में अन्य आतंकियों सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गई गोलीबारी में मारा गया। सुरक्षाबलों आतंकी के बीच हुई गोलाबारी में आतंकी को ढेर कर दिया गया वहीं आतंकी के पास से आपत्तिजनक सामग्री हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। तलाश अभी जारी है।