India Rise Special
जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का आतंकी हुआ गिरफ्तार
कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांदीपोरा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के साथ हाल ही में जुड़ा एक आतंकी लावायपोरा के बागों में छिपा हुआ है। जहां पुलिस ने आतंकी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।
इसके बाद टीम ने आमिर तारिक खान उर्फ वलीद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा ह कि पकड़ा गया आतंकी बांदीपोरा के लावायपोरा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।