![](/wp-content/uploads/2021/09/school-reopen1-sixteen_nine.jpg)
जम्मू-कश्मीर: 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलने के आदेश, 50% से ज्यादा हाजिरी नहीं
सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आदेश जारी किया है कि अब से 10वीं और 12वीं के स्कूल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
जम्मू-कश्मीर में विश्वविद्यालय, कॉलेज, सिविल सर्विस के लिए कोचिंग सेंटर, NEET और इंजीनियरिंग को भी वैक्सीन लिए हुए छात्र और स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है।इसके अलावा बाकी के सभी क्लास बंद रहेंगे।
हालांकि सरकार ने यह भी साफ किया है कि 12वीं क्लास के लिए भी अनुमति 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही दी गई है। इसके साथ ही सारे शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ का वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है।
हालांकि इसके लिए भू सभी छात्रों और उनके मां-बाप की सहमति लेनी होगी। पूरी तरह से स्कूल परिसर सैनेटाइज्ड होनी चाहिए। इसके साथ ही स्कूल के गेट पर टीकाकरण को लेकर स्क्रीनिंग होनी चाहिए।
इनमें से अगर किसी छात्र, ठंड लगने या फीवर की शिकायत होती है तो उन्हें स्कूल परिसर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। स्कूल के हेड को परिसर के अंदर सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है यह सुनश्चित करना होगा। यह सारे नियम स्कूलों में 10वीं क्लास के भी मान्य हैं।
तमिलनाडु में स्कूल खुलने के तीन दिन बाद ही कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक स्कूल टीचर और 4 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के ये मामले तमिलनाडु के कुड्डालोर, नमक्कल, थंजावुर और अरियालुर से आए हैं।
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री ने कहा- आउट आफ कंट्रोल न हो कोरोना, बरतें सावधानियां