जम्मू कश्मीर : आकाशीय बिजली गिरने से पुंछ जिले में एक जवान की मौत , दो घायल
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सवजियान सेक्टर में सेना के एक जवान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई । इस हादसे में दो जवान घायल भी हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
आपको बता दें इस समय उत्तरी भारत में धीरे-धीरे मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आता रहा । दिन में लोगों को तपिश से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार इस सप्ताह यहां तेज बारिश की सम्भावना है।
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को सुबह से ही अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम में बड़लाव आया। तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। बारिश से तापमान में कमी आयी जिससे लोगों को रहत मिली। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। दोपहर बाद फिर से गर्मी हो गयी, सुबह हुई बारिश 0.7 मिलीमीटर तक हुई। बारिश के बाद तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री गिरकर 35.5 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।