जम्मू कश्मीर : टेरर फंडिंग केस के खुलासे के बाद NIA ने कई जगह की छापेमारी
कल आतंकियों की मदद के आरोप में 11 सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी हुई थी। आज कश्मीर में टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने बड़ा एक्शन लिया । एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग समेत कई जगहों पर रेड मारी। अनंतनाग में जहां चार जगहों तो श्रीनगर में एक जगह पर छापेमारी की गई। अनंतनाग में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया । वहीं, एक संदिग्ध श्रीनगर से गिरफ्तार हुआ है।
एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर सरकार ने आतकंवादी संगठनों के सहयोगी हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों और दो पुलिस कर्मियों सहित अपने 11 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था।बर्खास्त किये गये कर्मचारी शिक्षा, पुलिस, कृषि, कौशल विकास, बिजली, स्वास्थ्य विभाग तथा एसकेआईएमएस (शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से थे। उसके बाद NIA को कई अहम सुराग मिले जिसके बाद ये छापेमारी शुरू हुईं।
ISIS के टेरर मैगजीन को लेकर यह छापेमारी की गई। इस मैगजीन के अबतक 17 संस्करण छप चुके हैं।मंथली मैगजीन में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के बारे में कवर किया जाता है। जांच में पता चला कि इसका प्रकाशन आईएस से संबंधित जम्मू-कश्मीर/दिल्ली की टीम करती है। जबकि पहले माना जा रहा था कि इसका प्रकाशन अफगानिस्तान में होता है।