TrendingUttar Pradesh
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का गाजीपुर दौरा कल
प राज्यपाल, जम्मू और कश्मीर मनोज सिन्हा शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थाान करेंगे।
गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर(JAMMU- KASHMIR) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (MANOJ SINHA) 14 अक्टूबर को गाजीपुर(GAJIPUR) दौरे पर आएंगे। यहां मनोज सिन्हा कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वाराणसी (VARANASI) में बाबा विश्वनाथ (BABA VISHVANATH)के दर्शन करने जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 14 अक्टूबर को दिन में 12 बजे वाराणसी हवाई अड्डा से सड़क मार्ग से ग़ाज़ीपुर पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उप राज्यपाल, जम्मू और कश्मीर मनोज सिन्हा शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थाान करेंगे।
सड़क मार्ग द्वारा जनपद गाजीपुर में 2 बजे पीडब्लूडी डाक बंगला गाजीपुर में पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजे ग्राम मोहनपुरा, तहसील मुहम्मदाबाद पहुंचने के बाद 8 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया गया था।