जम्मू- कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 4 आतंकी ढेर
आतंकियों को आज एनकाउंटर में मार गिराया गया उन्होंने 2 अक्टूबर को पुलवामा के लाना में सीआरपीएफ पुलिस के ज्वाइंट
जम्मू- कश्मीर: जम्मू कश्मीर( JAMMU- KASHMIR) के शोपियां में आज एक बार से सुरक्षाबलों और आतंकियों(TERRORIST) के बीच मुठभेड़ हुई। ब्रांच इलाके में हुए इस एनकाउंटर में जैसे मोहम्मद आतंकी संगठन के चार आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 3 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। मनु इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके बाद एक और आतंकी को मार गिराया गया है जिन आतंकियों को आज एनकाउंटर में मार गिराया गया उन्होंने 2 अक्टूबर को पुलवामा के लाना में सीआरपीएफ पुलिस के ज्वाइंट उस पर गोलियां चलाई।
आगरा: मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग, संचालक समेत बेटे-बेटी की मौत
जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी हनान के लिए आपको और जमशेद हाल ही में एसपीओ जावेद डायर की हत्या और 24 सितंबर को पुलवामा पश्चिम बंगाल के बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे।
पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम इलाके में गश्त कर रही है कि उस दौरान यूनिट पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में एसपीओ जावेद अहमद डार शहीद हुए थे यह घटना पुलवामा के लाना में हुई थी। हमले के बाद कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर हमला आतंकियों का एक कायरता पॉर्निंदन निकाल है मैं स्पीक जावेद अहमद डार की बहादुरी को सलाम करता हूं जो शहीद हो गए।