
जम्मू-कश्मीर : हथियार तस्करों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस की सख्ती बरकरार है। पिछले दिनों आतंकियों से मिले गोला बारूद और हथियारों की तस्करी के मामले में एनआईए ने सात आतंकियों के खिलाफ चालान पेश किया है। ये सभी आतंकी तहरीक उल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हैं । 27 दिसंबर 2020 को पुंछ पुलिस ने एक आतंकी को दबोचा था। इसके बाद पूरे मामले की जांच NIA को सौप दी गई।
जांच में NIA ने साफ़ किया है किस तरह से कुवैत और पाकिस्तान में बैठे आतंकी पुंछ में मौजूद सहयोगियों के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करके अन्य आतंकियों तक हथियार पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें ख़बरों के अनुसार ये सभी आतंकी पाकिस्तान के तहरीक उल मुजाहिदीन संगठन के लिए काम कर रहे थे।
पीओके में बैठे सहयोगियों के साथ मिलकर रफीक नाई नाम का पाकिस्तानी हैंडलर शेर अली नाम के आतंकी के संपर्क में था। शेर अली कुवैत का रहने वाला है। इसके अलावा मो मुस्तफा, मो यासिन, मो फारूक, मो इबरार, मो जावेद और अन्य पुंछ में रहते हैं। यह लोग एलओसी के जरिए हथियार, गोला बारूद, नशा तस्करी करते थे।
कुलमिलाकर अभी भी टीम जांच कर रही है। कई और अहम सुराग मिल सकते हैं।