
सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ जम्मू प्रशासन, होगी ये कार्रवाही
श्रीनगर। सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां करने वाले तत्वों को लेकर कश्मीर पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है , जिसके चलते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। दो दिनों में यह दूसरी गिरफ्तारी हुई है। पूर्व पुलिस ने तथाकथित मानवाधिकारवादी को लेकर सोशल मीडिया पर कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को सही ठहराने व लोगों को भड़काने के अपराध के चलते गिरफ्तार किया गया हैं ।
पुलिस प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” ” पुलवामा निवासी मीर मुश्ताक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर लम्बे समय से विभिन्न मंचों का इस्तेमाल आतंकी और अलगाववादी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए कर रहा था। वह अक्सर आतंकियों को सही ठहराते हुए सुरक्षाबलों की निंदा करता था। वह इंटरनेट मीडिया पर अक्सर ऐसी सामग्री को अपलोड और वायरल करता था, जो देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अलावा कश्मीर में आम लोगों के जान माल के लिए भी खतरा पैदा करती है। जो लोग कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का विरोध करते हैं, वह कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर धमका चुका है। मीर की गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही थी। उसके खिलाफ पुलवामा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है। सभी आवश्यक सुबूत जमा करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।”