Jammu: टेक्निकल एयरपोर्ट पर 2 बम धमाके, दो घायल-ड्रोन हमले की आशंका
आज तड़के दो बजे के करीब जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में दो बम धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनकी पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों को तुरंत एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में स्थित एमआइ कक्ष में प्राथमिक उपचार किया गया। इसी बीच एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह भी जम्मू पहुंच गए हैं। वह अधिकारियों से इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और मौजूदा हालात का जायजा लेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी गहन विचार विमर्श किया जाएगा।
टेक्निकल एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस बम निरोधक दस्ते सहित पहुंच चुकी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है। किसी को भी एयरपोर्ट मार्ग के बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं है। इसी बीच पुलिस ने शनिवार देर रात शहर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसी बीच अब एयरपोर्ट के भीतर पैरा कमांडो भी जा चुके हैं। यह कमांडो भी पूरे घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगालकर विस्फोट के अहम सुराग जुटाने में मदद करेंगे।
जानकारी के अनुसार, आज यानि रविवार तड़के टेक्निकल एयरपोर्ट जो एयरफोर्स के अधीन आता हैं, में दो बम धमाके हुए हैं। पहला धमाका एयरपोर्ट की बिल्डिंग में हुआ जबकि ठीक पांच मिनट के उपरांत दूसरा धमाका जमीन पर किया गया। इस घटना के तुरंत बाद टेक्निकल एयरपोर्ट से बाहर के आने-जाने वाले मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
एयरफोर्स के जवान एयरपोर्ट के बाहर आकर तैनाती में जुट गए हैं। किसी को भी एयरपोर्ट के समीप नहीं जाने दिया जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस सहित सेना और एयरफोर्स के अधिकारी व जवान पहुंच चुके हैं। टेक्निकल एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और ऐसे में बम विस्फोट की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। पुलिस भी विभिन्न पहलूओं पर काम करना शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन जिसे टेक्निकल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, में आज सुबह दो बम धमाकों की आवाज सुनी गई है।इन बम धमाकों में दो लोगों के घायल होने की समाचार है। बम धमाकों की वजह से टेक्निकल एयरपोर्ट की बिल्डिंग को भी कुछ क्षति पहुंची है। शुरूआती जांच में अभी तक जो बात निकलकर सामने आ रही है उससे ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि टेक्निकल एयरपोर्ट के भीतर आज सुबह हुए बम धमाके ड्रोन की मदद से किए गए हैं। घटनास्थल से शैल भी बरामद हुए हैं।फारेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है और उनके हाथ बम विस्फोट से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।