
जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों को लेकर जारी किया अलर्ट, कहा – ”17 मई से राजधानी के इन स्थानों पर हो सकती है पानी की दिक्कत”
नई दिल्ली : दिल्ली वासियों को कल से पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा। वजीराबाद में यमुना का जल स्तर कम होने से पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पिछले कई दिनों से वजीराबाद में यमुना के जल स्तर में कमी आ रही है।
बोर्ड ने बताया कि वर्तमान में जल स्तर घटकर 669.40 फुट हो गया है। जबकि वजीराबाद में यमुना का सामान्य जल स्तर 674.50 फुट होना चाहिए। इस वजह से कल यानी 17 मई से अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की समस्या रहेगी।
साथ ही यह भी कहा कि ये स्थिति तब कर बनी रहेगी, जब तक कि जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता है। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का पर्याप्त स्टॉक करने को कहा है। साथ ही कहा है कि जरूरत पड़ने पर टैंकर सप्लाई भी दी जाएगी।
ये भी पढ़े :- दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र के अतिक्रमण अभियान का किया विरोध, कही ये बात …
यहां हो सकता है जलसंकट:
दिल्ली के सिविल लाइन, पहाड़गंज, करोल बाग, ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर, हिंदू राव अस्पताल, न्यू राजेंद्र नगर, शक्ति नगर, कमला नगर, माडल टाउन, इंद्रपुरी, कालकाजी, रामलीला ग्राउंड, मूलचंद, तुगलकाबाद, गोविंदपुर, अंबेडकर नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, पंजाबी बाग व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट रह सकता है।