![](/wp-content/uploads/2022/05/download-8-5.jpg)
जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग की टीम पकड़ा 1.22 करोड़ सोना, आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान : राजस्थान(Rajasthan) के जयपुर एयरपोर्ट(Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग(customs department) ने एक यात्री के पास से 1.22 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है. बरामद किया गया 2 किलो 333 ग्राम सोना शातिर तरीके से प्रेस में छुपाकर लाया गया था। प्रेस से सोना निकालने में कस्टम टीम को हथौड़ा और आरी की मदद लेनी पड़ गई।
बताया जा रहा कि, रविवार सुबह प्रकाश राव नाम का यात्री शारजाह से जयपुर पहुंचा था। उसी समय चेक इन के दौरान एक्स रे में उसकी बैग में संदिग्ध सामान नजर आया। इस विषय में जब उस व्यक्ति से जानकारी की गयी तो, उसने कोई भी जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसके बैग को खोला गया। बैग से कस्टम टीम को प्रेस मिली। टीम ने प्रेस खोला तो वो भी दंग रह गए। प्रेस की प्रेशर प्लेट 2 किलो 333 ग्राम गोल्ड की बनी लगी थी।
ये भी पढ़े :- कांग्रेस सांसद के घर पीएम रैली का आमंत्रण देने पहुंचे सीएम जयराम, प्रतिभा सिंह ने कह डाली ये बात
इसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 22 लाख 41 हजार 950 रुपए आंकी गई है। वहीं यात्री को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले कुछ वक्त से कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी को लेकर कई बड़ी कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले जयपुर में पेट में सोना छुपाने और मुंह में सोने की बॉल रख तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।