
Entertainment
215 करोड़ की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस को ED ने बनाया आरोपी
सूत्रों की माने तो, जैकलीन के खिलाफ ईडी आज यानी बुधवार को चार्जशीट दाखिल करेगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है। सूत्रों की माने तो, जैकलीन के खिलाफ ईडी आज यानी बुधवार को चार्जशीट दाखिल करेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी का मानना है कि जैकलीन को यह बात पहले से ही पता था ठग सुकेश एक अपराधी और जबरन वसूली करने वाला है। सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे।

इसके अलावा एक्ट्रेस की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अटैच की है। बताया जा रहा है कि, सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी दिए हैं।