आईटीबीपी ने जारी की भारी भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कॉन्सटेबल के 65 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट पर उपलब्ध गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 65 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। आईटीबीपी के इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट, recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। वहां उम्मीदवारों को उपलब्ध ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। आईटीबीपी ने कॉन्सटेबल जीडी पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की है। बता दें कि आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे शुरू हुई थी।
चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारो की नियुक्त संविदा के आधार पर की जानी है।
https://recruitment.itbpolice.nic.in/noticeboards/downloadpdf/120.pdf – इस लिंक से देखें आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना
https://recruitment.itbpolice.nic.in/registrations/applicant-signup – इस लिंक से करें आवेदन
योग्यता
आईटीबीपी कॉन्सटेबल (जीडी) पदों के लिए आवेदन के हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण या कोई समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
आयु सीमा
आईटीबीपी कॉन्सटेबल (जीडी) पदों के लिए आवेदन के हेतु उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 2 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल/विधा में निर्धारित पदक या उपाधि अर्जित किया होना चाहिए और उम्मीदवारों की हाईट 170 सेमी (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और 157 सेमी (महिला उम्मीदवारों के लिए) होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट न्यूनतम 80 सेमी (कम से कम 5 सेमी फुलाव के साथ) होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित, गतिरोध के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार