India

ईटानगर: पीएम मोदी ने किया ‘डोनी पोलो’ एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर की होली में पहले ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे डोनी पोलो एयरपोर्ट का

अरुणाचल प्रदेश का तीसरा परिचालन हवाई अड्डा बना डोनी पोलो एयरपोर्ट

600 मेगा वाट का में हाइड्रो पावर स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर की होली में पहले ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 600 मेगा वाट का में हाइड्रो पावर स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। बता दें कि पीएम मोदी ने वर्ष 2019 में हो लंगी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधारशिला रखी थी जिसका आज उन्होंने शिलान्यास किया।

इंदिरा मैराथन को राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, दो ओलंपियन और कई पूर्व विजेता शामिल

हवाई अड्डे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप जानते हैं कि हम एक कार संस्कृत लेकर आए हैं जहां जिन योजनाओं का हमने शिलान्यास किया है उसका उद्घाटन करते हैं साथ ही कहा कि अब अटका ने लटकाने और भटकाने का युद्ध चला गया है।

पीएम मोदी के सपने हुए साकार- रिजिजू

कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू ने डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में कहा कि हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो गया है। हवाई अड्डे के निर्माण के साथ ही उन्होंने विशेष दिशा निर्देश दिए हैं एक आधिकारिक बयान के अनुसार पोलांगी में टर्मिनल का निर्माण लगभग 955 करोड़ की लागत से किया गया है जिसका क्षेत्रफल 41 वर्ग मीटर है और इसकी क्षमता करीब 200 यात्रियों को संभालने की है।

अरुणाचल प्रदेश का तीसरा परिचालन हवाई अड्डा बना डोनी पोलो एयरपोर्ट

आपको बता दें कि इंटर नगर में स्थित डोनी पोलो एयरपोर्ट अब राज्य का तीसरा परिचालन हवाई अड्डा बन गया है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डा टर्मिनल 1 आधुनिक इमारत है यह ऊर्जा दक्षता नवीनीकरण ऊर्जा संसाधनों से रीसायकल को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कुल हवाई अड्डों की संख्या 16 हो जाएगी 1947 से 2014 तक उत्तर पूर्व में केवल 9 हवाई अड्डे बनाए गए थे और पिछले 8 सालों की छोटी अवधि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में साथ हवाई अड्डे बनाएं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: