आजम खान के ठिकानों पर IT का छापा, उप मुख्यमंत्री ने दे दिया बड़ा बयान
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- एजेंसी सिर्फ अपना काम कर रही
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि राज्य के कुछ जिले जो विकास कार्य से पीछे रह गए हैं, उनके विकास के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। साथ ही बैठक कर विकास से पीछे रहे जिले व ग्राम के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को गांव-गांव जिले-जिले निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। हम गुजरात की तर्ज पर गांव को स्मार्ट बनाएंगे।
IT की छापेमारी पर दिया ये जवाब
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन, माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।