ग्रामीण इलाकों की युवतियों का ब्रेन वॉश करना आसान, 33 लड़कियां हुईं शिकार
कानपुर में धर्मांतरण के मामले में ATS ने एक और खुलासा किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से धर्मांतरण की शिकार हुई 33 युवतियों की सूची मिली है। जिसमें ज्यादातर ग्रामीण इलाकों की रहने वाली हैं। ATS की पूछताछ में पकड़े गए मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों की युवतियों का ब्रेनवॉश करना बहुत आसान होता है।
घाटमपुर निवासी ऋचा उर्फ माहीन अली का खुलासा होने के बाद एटीएस ने एक बार फिर मोहम्मद उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर से बरामद 33 युवतियों और महिलाओं की सूची की दोबारा पड़ताल शुरू कर दी है।
ATS सूत्रों के अनुसार सूची की जांच के बाद पता चला कि ज्यादातर युवतियां ग्रामीण इलाकों की हैं। इसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुहाटी समेत अन्य राज्यों की महिलाएं भी हैं। गिरोह के सदस्य उन्हें लालच देकर अपनी जाल में फांस लेते हैं। इसके बाद उनका ब्रेनवॉश कर करके धर्मांतरण करा देते हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली इन युवतियों और महिलाओं को कमजोर वर्ग मानकर कई बार इनका अनादर किया गया है। जिसका फायदा उठाकर वह उन महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। इसके बाद उनका ब्रेनवॉश किया करते हैं। उन्हें हक दिलाने का झांसा देते हैं।
ATS सूत्रों के मुताबिक धर्मांतरण की शिकार हुई 33 युवतियों व महिलाओं में ग्रामीण के बाद अधिक ज्यादा संख्या में मेधावी युवतियों की हैं। जिनकी संख्या 12 बताई जा रही है। गिरोह के सदस्य इन युवतियों का भी ब्रेनवॉश कर देते हैं।