IndiaIndia - World

IT विभाग ने मारा छापा, 550 करोड़ रुपये की पकड़ी अघोषित आय

अलमारियों से 142 करोड़ रुपये की नकदी की जब्त

हैदराबाद। भारत में कोरोना के रूसी टीके SPUTNIK V के विनिर्माण के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ करार करने वाली हैदराबाद की हेटरो फार्मास्यूटिकल समूह पर छापा मारकर IT विभाग ने 550 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी है। सीबीडीटी ने शनिवार को बताया कि पिछले दिनों फार्मा कंपनी के छह राज्यों में करीब 50 ठिकानों पर छापा मारने के लिए पहुंचीं टीमों ने अलमारियों से 142 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की है। इतनी बड़ी रकम देखने के बाद वहां पहुंचे अधिकारी भी दंग रह गए।

यह भी पढ़ें:- अनिल देशमुख के 100 करोड़ वसूली मामले में CBI ने मारा छापा

550 करोड़ रुपये की पकड़ी अघोषित आय

सीबीडीटी के मुताबिक, तलाशी के वक्त कई बैंक लॉकर भी मिले हैं, जिनमें से 16 चालू हैं। फार्मा कंपनी इंटरमीडिएट्स, सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) और फॉर्मूलेशन के कारोबार में है और इसके अधिकांश उत्पाद अमेरिका, दुबई, कुछ अफ्रीकी व यूरोपीय देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। आयकर ने फर्जी और गैर मौजूद कंपनियों से खरीद में विसंगतियां पकड़ीं थीं।

साथ ही कुछ फर्जी खर्चे से कृत्रिम महंगाई भी दिखाई गई थी। इसके अलावा ज़मीन खरीद के लिए पैसों के भुगतान के भी कुछ सुबूत मिले हैं। सीबीडीटी के मुताबिक, छापों के दौरान कई ऐसे ठिकाने भी मिले जहां दूसरे खातों और जमा नकदी मिली है। जांच टीमों ने अपराध साबित करने के लिए डिजिटल मीडिया, पेन ड्राइव व अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं। वहीं, समूह के SAP और ERP सॉफ्टवेयर से भी डिजिटल साक्ष्य एकत्र किये गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: