
इजरायल ने किया सीरिया पर हवाई हमला, पूरी रात दागी मिसाइल
इजरायल और सीरिया की तकरार इतनी बढ़ गई है कि अब दोनों देश एक-दूसरे पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं। एक बार फिर इजरायल ने सीरिया को दहला दिया है। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में 2 सितंबर की रात सैन्य चौकियों पर पूरी रात हमला किया है। इजरायल और ईरान के बीच सालों से तकरार जारी है।
2011 से सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध से इजरायल ने सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने सीरिया में मुख्य रूप से ईरानी और लेबनानी ग्रुप हिजबुल्लाह को निशाना बनाया है। इसके साथ ही इजरायल ने सीरियाई सैनिकों पर भी हमले किए हैं। अगस्त के आखिरी में दमिश्क के पास इजरायली हमले में चार ईरान समर्थक लड़ाके मारे गए थे।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, ये हमले बरज़ेह और जमराया के बाहरी इलाकों में किए हैं। ये हमले उन सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किए गए हैं जो ईरान समर्थक समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी अपनी रिपोर्ट के लिए सीरिया के अंदर स्रोतों के एक नेटवर्क पर निर्भर है। खबरो के मुताबिक, सीरियाई वायु सेना ने अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया है। इस हमले में सिर्फ भौतिक क्षति हुई है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट से कहा है कि, ‘हमने ईरान को कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने की प्रतिबद्धता को लेकर बातचीत नहीं की है। हम कूटनीति को पहले रख रहे हैं और हम देखेंगे कि यह हमें कहां ले जाता है। लेकिन अगर कूटनीति विफल हो जाती है, तो हम अन्य विकल्पों की ओर मुड़ने को तैयार हैं।’
यह भी पढ़ें-