क्या आपका बच्चा भी सूखी खांसी से है परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खे मिलेगा निजात
घर में अगर छोटा बच्चा होता है तो कुछ ना कुछ परेशानी लग जाती है। वहीं बदलते हुए इस मौसम में बच्चें आए दिनों खांसते रहते हैं। बाजार की दवाइयां देने से अच्छा है की आप बच्चों के घर की बनी चीजें दें। ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। चलिए जानते हैं खांसी बंद करने का घरेलू उपाए।
ये भी पढ़े :- क्या आपको भी हो रही है भूलने की बीमारी, तो आज शुरू करें इन चीजों का सेवन, दूर होगी दिक्कत
बच्चों से खांसी दूर करने का घरेलू उपाए
शहद चटवाएं
अगर बच्चा एक साल का है या थोड़ा बड़ा तो बच्चे को शहद चटवाएं। इससे बच्चे को जल्दी आराम मिलेगा साथ ही खरासें भी दूर हो जाएंगी।
ये भी पढ़े :- बढती उम्र के साथ पुरुष इस डाइट को करने फॉलो, वरना करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना
गर्म पानी से करें गरारा
अगर आपका बच्चा 2 3 साल का है तो उसे गुनगुने पानी से गरारे करवाने की कोशिश करें ये बच्चे के लिए बेहत राहत देगा।
विक्स लागाएं
अगर बच्चे को लगातार खांसी आ रही है तो बच्चे के गले में विक्स लगाएं और छाती पर भी विक्स लगाएं और चादर से ढक दें। इससे बच्चे को जल्द राहत मिलेगी।
ह्यूमिडिफायर
खूसी खांसी हो जाने पर बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए कोशिश करें की गुनगुना पानी बच्चे को पिलाते रहें।