क्या है IRDAI सरल पेंशन योजना 2021, कैसे करते हैं आवेदन ?
भारत के अंदर बीमा कंपनियां बीमा पालिसी और पेंशन के प्लान अलग-अलग नामों से बेचती है एक बीमा कंपनी अपनी पॉलिसी दूसरी कंपनी की पॉलिसी से बेहतर बताती है, इसी वजह से नागरिकों को बीमा लेने में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन की स्थिति बनने लगती है, कौन सी पॉलिसी कब ली जाए इसका चुनाव करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा सरल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. यह योजना भारत के लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है इस योजना के अंतर्गत सभी नियम और शर्तें सरल एवं स्पष्ट और सामान भाषा में होती है, अगर आप जानना चाहते है कि सरल पेंशन योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है ?इस योजना का लाभ क्या है? , इस योजनाएं की विशेषता क्या है? तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको हर चीज अच्छे से समझ में आ जाए।
सरल पेंशन योजना 2021 की मुख्य विशेषताएं
योजना का नाम | सरल पेंशन योजना 2021 |
किस ने लांच की | Insurance Regulatory and Development Authority of India |
लाभार्थी | हिन्दुस्तान के नागरिक |
उद्देश्य | हर नागरिकों तक सरल नियम व शर्तों के साथ पेंशन योजना को पहुंचाना। |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लांच नहीं हुई जल्द लॉन्च की जाएगी |
साल | 2021 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आरंभ होने की तिथि | 1 अप्रैल 2021 |
ऋण एवं सरेंडर सुविधा | उपलब्ध है |
खरीद मूल्य | एन्यूइटी के हिसाब से |
क्या है सरल पेंशन योजना ?
यह बात सब जानते होंगे कि जितनी भी बीमा कंपनियां भारत में मौजूद हैं वह अपने बीमा के प्लान अलग-अलग शर्तों व नियमों के साथ बताती हैं हर कंपनी के अलग-अलग नियम होते हैं और अलग-अलग शर्तें होती हैं जो बीमा खरीदते वक्त ग्राहक को माननी जरूरी होती है , जिसे एक आम नागरिक के लिए समझना बहुत ज्यादा कठिन होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना आरंभ करने के निर्देश दिए हैं इस योजना को एक अप्रैल 2021 से सभी बीमा कंपनियों को आरंभ करना होगा।
आपको बता दें कि इस योजना के चलते सभी बीमा कंपनियों को सरल एवं स्पष्ट नियम व शर्तें रखनी होंगी यह सभी नियम व शर्तें सभी कंपनियों के एक ही जैसे होंगे जिसका तात्पर्य यह है कि ग्राहक द्वारा किसी भी कंपनी से इस योजना का लाभ लेने पर उसे एक ही जैसे शर्ते व नियम मिले।
यह भी पढ़े : नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना : क्या है नई शिक्षा नीति
सरल पेंशन योजना एन्यूइटी
इसको जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर यह एन्यूइटी क्या होती है? इसका मतलब क्या होता है? दरअसल एन्यूइटी का मतलब होता है कि जो राशि बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को देती है। सरल पेंशन योजना 2021 के अंतर्गत निवेश पर ग्राहक को एन्यूइटी देने की सुविधा दी जाएगी। एन्यूइटी की अवधि का चुनाव ग्राहक द्वारा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को एक खरीद मूल्य का भुगतान करना होगा। यह खरीद मूल्य की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के बाद वापस कर दी जाएगी।
न्यूनतम एन्यूइटी राशि
अवधि | न्यूनतम राशि |
मासिक | ₹1000 |
तिमाही | ₹3000 |
छमाही | ₹6000 |
सालाना | ₹12000 |
क्या है सरल पेंशन योजना 2021 के लाभ
सरल पेंशन योजना 2021 को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आरंभ किया गया है।
इस योजना को एक अप्रैल 2021 से सभी बीमा कंपनी द्वारा आरंभ किया जाएगा।
अब ग्राहकों द्वारा किसी भी कंपनी से इस योजना का लाभ लेने पर एक जैसी शर्तें मिलेंगी।इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को निवेश पर एन्यूइटी प्रदान की जाएगी।
एन्यूइटी की अवधि का चुनाव ग्राहक द्वारा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को एक खरीद मूल्य का भुगतान करना होगा। इस खरीद मूल्य की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के बाद वापस कर दी जाएगी।
एन्यूइटी का भुगतान ग्राहक को जिंदगी भर किया जाएगा।
ग्राहक की मृत्यु होने के बाद उसके जीवन साथी को एन्यूइटी का भुगतान किया जाएगा।जीवन साथी की मृत्यु होने के बाद ग्राहक के कानूनी वारिस को खरीद मूल्य की 100% राशि वापस कर दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा। सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। यह ऋण पॉलिसी खरीदने के 6 महीने के बाद लिया जा सकता है।
यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक की मृत्यु के बाद ग्राहक का जीवन साथी भी ऋण प्राप्त कर सकता है।
ऋण पर ग्राहक को ब्याज देना होगा।
यदि ग्राहक के जीवन साथि या बच्चे को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो उस स्थिति में पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है।पॉलिसी सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 5% राशि वापस कर दी जाएगी।