IPS असीम अरुण का VRS स्वीकार, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
2 दिन पूर्व की गई विधानसभा चुनाव तिथियों के ऐलान के तुरंत बाद असीम अरुण ने फेसबुक पर वीआरएस लेने की घोषणा की थी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस असीम अरुण का वी आर यस स्वीकार कर लिया गया है। वीआरएस स्वीकार करने के बाद प्रशासन होता है कि वह 15 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। आपको बता दें कि चुनाव तिथियों का ऐलान होने के तुरंत बाद उन्होंने वीआरएस मांगा था। जानकारी के मुताबिक कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण अब राजनीति में अपनी नई शुरुआत करना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक असीम अरुण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि वह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वह यूपी एटीएस और यूपी 112 के भी प्रमुख रह चुके हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के द्वारा 2 दिन पूर्व की गई विधानसभा चुनाव तिथियों के ऐलान के तुरंत बाद असीम अरुण ने फेसबुक पर वीआरएस लेने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा कि वह अब राष्ट्र समाज सेवा नए रूप में करना चाहता हूं क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता के योग्य समझा है।
कन्नौज से चुनाव लड़ने की संभावना
आपको बता दें कि असीम अरुण उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें कन्नौज की सदर सीट से प्रत्याशी बना सकती हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कन्नौज की सदर सीट भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में हैं और वही यह सीट समाजवादियों पार्टियों के खाते में जाती रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी इसी सीट से सांसद रह चुकी हैं।