![](/wp-content/uploads/2021/11/Image-36-2.jpg)
IPL 2022: मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
आईपीएल 2022 से पहले सभी टीमें 30 नवंबर तक रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगी। जैसे ही मेगा नीलामी होगी, प्रत्येक टीम को चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी। वैसे इन सब के बीच राजस्थान रॉयल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को अपना पहला खिलाड़ी बनाए रखने का फैसला किया है।
बाकी खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा हो रही है। अभी फैसला होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने नए सीजन से पहले कप्तान संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आरक्षित होने वाली अन्य तीन रिक्तियां लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, यास्वी जायसवाल और जोस बटलर हैं।
हैरानी की बात यह है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चर्चा का हिस्सा भी नहीं हैं। हालांकि जोफ्रा आर्चर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाले गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और क्रिकेट से लंबे ब्रेक ने राजस्थान प्रबंधन को संदेह में डाल दिया है।
2021 टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर की जबरदस्त फॉर्म थी और ऐसे में उनके नाम की चर्चा हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के लिए शानदार खेल दिखाने वाले लियाम लिविंगस्टोन को ही रिटेन किया जा सकता है. अगर जोफ्रा आर्चर को जाने देने का फैसला करता है। यशस्वी जायसवाल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम की चर्चा राजस्थान रॉयल्स कर रही है।