IPL 2022: मिलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीता गुजरात, चेन्नई को 3 विकेट से दी मात
गुजरात की टीम ने 170 के स्कोर को बड़े आसानी से 7 विकेट खोकर प्राप्त किया
नई दिल्ली: आई पी एल 2022 लिख के 29वें मुकाबले में एमसीएम मैदान पर चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने डेविड मिलर के नाबाद 94 रन और राशिद खान के तेज 40 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 170 के स्कोर को बड़े आसानी से 7 विकेट खोकर प्राप्त किया। इसी के साथ गुजरात की छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ टाप पर पहुंच गई है।
इससे पहले गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया कि हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खेल रहे थे चेन्नई में गायकवाड के 73 और रायडू की 46 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाएं।
170 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत रिद्धिमान साहा वन गिरने की लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद राशिद खान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए वहीं उन्होंने जॉर्डन के 18वें ओवर में 25 रन बनाकर मैच में गुजरात की वापसी करवा दी लेकिन एक और ब्राह्मण ने दो विकेट लेकर चेन्नई को दोबारा मैच में ला दिया लेकिन आखिर में 13 रनों की दरकार थी वही मिलन ने एक दिन पहले यह रन बना दिए उन्होंने 94 रन की नाबाद पारी खेली।