IPL 2022: गुजरात ने पंजाब को बेहद बुरे तरीके से हराया
IPL 15 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात को आखिरी ओवर में जीतलिए 19 रन चाहिए थे। तेवतिया ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. गुजरात के शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा खेला। उन्होंने 59 गेंदों में 96 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हार्दिक 18 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन से मैच जीत लिया। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में 64 रन बनाए।
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल 5 रन पर आउट हो गए। धवन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जितेश शर्मा ने तेजी से 23 रन बनाए। राहुल चाहर ने आखिरी ओवर में बड़े शॉट खेलते हुए 14 गेंदों में 22 रन बनाए. गुजरात के राशिद खान ने तीन विकेट लिए।