
IPL 2022: गुजरात ने CSK को दी मात, पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर GT
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग(ipl) में गुजरात टाइटंस(gujarat tines) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ऋद्धिमान साहा (saha) शानदार हाफ सेंचुरी के दम पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स(csk) को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने प्ले-ऑफ में टॉप-2 टीम के तौर पर अपनी एंट्री पक्की कर ली है।
हेमंत सोरेन के करीबी रवि केजरीवाल ने खोले कई राज…
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। वहीं, एन जगदीशन ने नाबाद 39 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंद पर 7 रन बनाए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मैदानी अधिकारियों को दिया संदेश
GT की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहा ने सबसे ज्यादा नाबाद 67 रन बनाए। श्रीलंका के जूनियर लसिथ मलिंगा कहे जा रहे मथीसा परिथाना ने दो विकेट लिए।