![IPL 2021:RCB की हार के साथ टूटा कोहली का ट्रॉफी दिलाने का सपना](/wp-content/uploads/2021/10/vir-sixteen_nine.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स में 4 विकेट से हरा दिया है। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ केकेआर क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है, जबकि RCB का सफर यहीं खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें:- कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के लिए किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो
IPL 2021:RCB की हार
शारजाह के मैदान पर खेले दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान कोहली और देवदत्त पडिकल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई मगर इसके बाद पूरी टीम धीरे-धीरे ताश के पत्तों की तरह भी बिखरती चली गई।
विराट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई और केकेआर के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी के लिए कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं, केकेआर की ओर से सुनील नारायण चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने। इस हार के साथ आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने का विराट कोहली का सपना भी टूट गया।
आपको बता दें कि 2013 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाली। तब से उन्होंने आरसीबी के लिए 140 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 64 मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 69 मैचों में हार। हालांकि, इस दौरान वह आरसीबी को कभी आईपीएल की टॉफी नहीं जितवा सके। गौरतलब है कि विराट कोहली अब आरसीबी की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे। इसका ऐलान विराट ने आईपीएल 2021 का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले ही कर दिया था।