IPL 2021 : आज आईपीएल में इतिहास रचेंगे विराट,नए अवतार में नजर आएंगे कोहली
200 का आंकड़ा छू लेंगे विराट कोहली
IPL 2021: देश में एक बार फिर से शुरू हुए फटाफट क्रिकेट के छोटे प्रारूप आई पी एल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत कब से हो गई। वही आज दूसरे चरण के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा और साथ ही साथ मैदान में उतरते ही एक बार फिर विराट कोहली आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान रच देंगे।
गौरतलब है कि अभी तक विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में कुल 199 मैच खेले हैं मैदान में उतरते ही वह 200 का आंकड़ा छू लेंगे और इसी के साथ उनके नाम एक और कीर्तिमान जुड़ जाएगा। यही नहीं विराट कोहली किसी भी टीम की तरफ से 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक चेन्नई के रहते हुए 212 मैच खेले उसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक और चौथे नंबर पर सुरेश रहना है विराट कोहली पहले से खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
इतना ही नहीं केकेआर के सामने मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के पास फटाफट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने का भी मौका होगा जिससे वह मात्र 71 रन दूर हैं और ऐसा करने वाले केवल चार ही खिलाड़ी विराट कोहली से आगे हैं जिसमें क्रिस गेल कायरन पोलार्ड शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर शामिल है।