
कारोबार
शेयर बाजार में निवेशकों खुश , 5.4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा
आज भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बल्ले-बल्ले हैं। शेयर मार्केट में बीएसई का सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी सूवकांक 16,700 के ऊपर पहुंच गया है। इसी के साथ निवेशकों को सिर्फ दो घंटे के कारोबार के दौरान ही पांच लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से तेजी जारी
आज(गुरुवार) को शेयर बाजार के रुख पर नजर डालें तो निवेशकों की संपत्ति में तड़के 5.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उछाल आया है। वहीं घरेलू बाजारों में बुधवार को भी जोरदार तेजी आई थी और मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
जबकि आज बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,21,949.74 करोड़ रुपये बढ़कर 2,48,32,780.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में काफी तेज इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि 8 फरवरी से 7 मार्च तक शेयर बाजार में लगातार चार सत्रों में तेज गिरावट का सामना करना पड़ा था, लेकिन बीते तीन दिनों से एक बार फिर बहार वापस लौटी और निवेशकों की जमकर कमाई हो रही है।