
लखीमपुर मामले की जांच शुरू, ADG LO ने दिया बड़ा बयान
पंजाब सीएम की ओर 50 लाख की मदद का ऐलान
लखनऊ। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर ADG LO प्रशांत कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेन्स का आयोजन किया। इस दौरान एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि लखीमपुर खीरी मामले की जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि, जो भी व्यक्ति जांच में सहयोग करेगा, उसकी जांच को गोपनीय रखा जाएगा, जिससे कि उसके जीवन पर किसी भी प्रकार का संकट न आये।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/accident-in-morena-of-police-going-to-raid-read-news/
प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी एलओ ने बताया कि, लखीमपुर खीरी मामले में मारे गये तीन किसानों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया था।
वहीं, दूसरी ओर विपक्ष लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी बीच चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से मृतक किसानों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।