
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में इंटरस्टेट गैंग का हाथ, बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 7 गिरफ्तार
प्रयागराज में हो रही निरंतर सामूहिक हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश कि संगम नगरी(sangamnagri) में बीते मां 23 अप्रैल को हुए सनसनी मर्डर केस में पुलिस (police0को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि प्रयागराज(prayagraj) में हो रही निरंतर सामूहिक हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड में शामिल इंटरस्टेट बदमाशों के गैंग का खुलासा किया है। इंटरेस्टेड बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। इस दौरान पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गैंग(gang) की गिरफ्तारी के बाद कभी भंडाफोड़ हुआ है जो कि डकैती के लिए हत्या करते हैं और फिर गायब हो जाया करते हैं। इतना ही नहीं पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों ने पुरानी कई वारदातों का भी खुलासा किया है।
चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ बदला मौसम का मिजाज , पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फाफामऊ के गोही में 21-22 नवंबर 2021 को चार लोगों की हुई सामूहिक हत्याकांड में भी यही इंटरस्टेट बैंक शामिल था। इतना ही नहीं थरवई थाना क्षेत्र के खर्चों में 22:00 23 अप्रैल 2022 में 5 लोगों के भी सामूहिक हत्याकांड में भी इन्हीं बदमाशों का हाथ था। इस इंटरेस्टेड गैंग का खुलासा होने के बाद एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम दिया जाएगा।