![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220223_171313.jpg)
ईडी के दफ्तर में NCP नेता नवाब मलिक से पूछताछ जारी
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अपने साथ नवाब मिलक को दफ्तर ले गई। ईडी की टीम सुबह 5 बजे नवाब मलिक के घर पहुंच गई और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई है। बता दें कि ईडी ने नवाब को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के मामले में तलब किया था। उसी सिलसिले में उन्हें ED अपने दफ्तर ले गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवाब मलिक को हिरासत या गिरफ्तार नहीं किया गया है।
क्या है मामला
आज सुबह ही महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के अगर ईडी पहुंच गई और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों ईडी ने नवाब मलिक को अपने साथ ले गई है।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत में एक बार फिर हिंसा फैलाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने एक स्पेशल यूनिट बनाई है जिसके माध्यम से भारत के किसी बड़े नेता या व्यापारी पर प्राणघातक हमला करने की तैयारी भी कर रहा था। कुछ जानकारी के आधार पर नेशनल इंवेस्टीगेटिंग एजेंसी (NIA) ने दाऊद और उसके करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब अगर इतनी बड़ी प्लानिंग चल रही थी तो उसके लिए बहुत से पैसे भी लगेंगे जिसके बाद इस मामले में ED ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसी मामले में ED ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया जो अभी ED कस्टडी में है।