India Rise Special

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री योगी ने छात्राओं को किया सम्मानित

बेटी की शादी के लिए 51 हजार का अनुदान देकर प्रदेश में 2 लाख बेटियों की शादी करवाया गया।

गोरखपुर: गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने भाग लिया। संगोष्ठी में महिलाओं के दशा एवं दिशा पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्राओं को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के आजादी के साथ ही भारत में महिलाओं को वोटिंग का अधिकार मिला केंद्र और प्रदेश सरकार की बहुत सी योजनायें हैं, जो महिलाओं से जुड़ी हुई हैं शासन की योजनाओं को लागू करने का माध्यम हमारे कॉलेज को बनना पड़ेगा।
हमारे देश में लैंगिक असमानता को खत्म करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पाढ़ओ योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से रसोई गैस की व्यवस्था कराकर कोयले या लकड़ी से छुटकारा मिला। इससे महिलाओं को अनेक बीमारियों से छुटकारा मिल सका। प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम को आगे किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बेटी के जन्म से शादी तक सरकार मदद करती रहती है। 11 लाख बेटियों को इस सुविधा का लाभ मिला है। बेटी की शादी के लिए 51 हजार का अनुदान देकर प्रदेश में 2 लाख बेटियों की शादी करवाया गया। 1947 से 2017 तक उत्तर प्रदेश पुलिस में जितनी महिलाएं थीं हमारी सरकार के समय तीन गुना ज्यादा महिलाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस में मौका मिला। उत्तर प्रदेश महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: