India Rise Special

झारखंड के इन तीन जगहों पर बनने जा रहा है इंटर स्टेट बस टर्मिनल

राज्य के तीन प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में जल्द ही अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण शुरू किया जाएगा। तीन शहरों के आईएसबीटी के लिए मसौदा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीडीपीआर) तैयार की गई है। कर्नाटक की कंसल्टिंग फर्म आइडेक ने करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया है। राज्य सरकार ने धनबाद और जमशेदपुर में आईएसबीटी के डीडीपीआर को मंजूरी दे दी है। वहीं, रांची स्थित शहरी विकास विभाग की व्यवहार्यता समिति रूपरेखा को अंतिम रूप दे रही है. आईएसबीटी पीपीपी मोड में बनेगा।

  1. रांची में रिंग रोड के पास दुबलिया में 38 एकड़ जमीन पर आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा. यहां से रोजाना 500 से ज्यादा बसें चलेंगी। एप्रोच रोड का निर्माण कर आईएसबीटी रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। वहां एक बार में 170 बसें खड़ी की जा सकती हैं। 350 यात्रियों के लिए वेटिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। छात्रावास, पुरूष एवं महिला शौचालय, स्नानागार एवं चालकों एवं सह चालकों के लिए फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाओं का भी निर्माण किया जायेगा।
  2. धनबाद के गोविंदपुर में 13 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाया जाएगा। बसों के परिवहन के लिए 20 बस रूट बनाए जाएंगे। प्रस्तावित बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 200 लोगों की क्षमता वाला एक प्रतीक्षालय, 16 टिकट काउंटर और पुरुषों और महिलाओं के लिए 26 शौचालय होंगे। बस बड्डा में 5135 वर्ग फुट में कैब, ऑटो और रिक्शा के लिए अलग पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा।
  3. डिमना-पर्डीह रोड पर वसुंधरा अपार्टमेंट के पास 13.7 एकड़ जमीन पर आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा। इसमें से 10 एकड़ भूमि आईएसबीटी के निर्माण के लिए गोल्ड लाइन बहुउद्देशीय परियोजना से शहरी विकास विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। प्रस्तावित बस स्टैंड में टर्मिनल बिल्डिंग, वर्कशॉप, रोड, ड्राइव-वे, लैंडस्केपिंग, कमर्शियल बिल्डिंग जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। 24 बस-वे होंगे, जहां एक बार में 96 बसें खड़ी की जा सकती हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: