![](/wp-content/uploads/2021/12/image-15.png)
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने जारी किए स्पेशलिस्ट ऑफिसर का एडमिट कार्ड
हाल ही में, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 1828 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अब आईबीपीएस ने इस प्री-रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्री परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2022 को होगी। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां उनके पास प्री-एग्जाम प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद लॉगइन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर टिकट दिखाई देगा, जिससे आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
जब आप परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। यदि आपको कोविड-19 का टीका लगाया गया है, तो आप प्रमाण पत्र अपने साथ ले जा सकते हैं। मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाएं और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करें।