India Rise Special

राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सिरसा के आक्रोशितों किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन, उठाई ये मांग

सिरसा। कर्नाटक के बेंगलुरु जिले में प्रैस वार्ता के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) पर स्याही फेंकने और माइक से हमला करने के विरोध में सिरसा(Sirsa) लघु सचिवालय के सामने आक्रोशित किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले उपायुक्त सिरसा के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़े :- ” पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के आठ फैसलों ने बदली देश की तस्वीर” – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल

बिकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख (Lakhwinder Singh Aulakh) ने कहा कि, ”पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी भरत शेट्टी की कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा(yedurappa), भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष, ग्रह मंत्री और सिंचाई मंत्री के साथ फोटो से साबित होता है कि यह हमला बीजेपी(BJP) द्वारा ही करवाया गया है, क्योंकि भाजपा की जन विरोधी नीतियां कर्नाटक में किसान आंदोलन मजबूती पकड़ रहा है। उन्होनें कहा की, ”स्याही राकेश टिकैत पर नहीं ब्लकि सभी किसानों पर फैंकी गई है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर हमले में लिपटे सभी प्रभावशाली व्यक्तियों को बेनकाब करने और गिरफ्तार किए गए व्याक्ति के साथ अन्य दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।”

किसानों को नहीं मिला मुआवजा

 

इतना ही नहीं बिकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने सरकार से किसानो के मुआवजे की मांग को रखते हुए कहा कि, ”कई किसानों को नरमा व कपास की खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है। किसान मुआवजा को लेकर पहले भी आंदोलन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।”

ये भी पढ़े :- बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल

इस अवसर पर बीकेई महासचिव गुरप्रीत सिंह गिल, एडवोकेट तिलक राज, बापू कश्मीर सिंह, बापू हरचरण सिंह, इकबाल सिंह, अंग्रेज कोटली, गुरविंदर बेदी पिदां काहलो, रविंदर गिल, अरविंद रायपुरिया, कमलजीत रायपुरिया, तेजू पंजुआना, सरदूल सिंह भट्टी, अमरिक सिंह बाजवा, विजय कुमार ,संदीप कुमार, राजेंद्र सैनी, जगजीत बाजेका गुरविंदर बाजेका मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: