राजस्थान में बरपा महंगाई का कहर, रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा
एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह खबर झटका देने वाली खबर। राजस्थान में महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर। 15 माह से घरेलू गैस सिलेंडर से सब्सिडी गायब।
जयपुर। प्रदेश में गैस और तेल की महंगाई का बरपा कहर। कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहीं प्रदेश की जनता पर आए दिन महंगाई का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ आगामी 15 माह से घरेलू गैस सिलेंडर से सब्सिडी गायब हो गई है तो वहीं पेट्रोल का मीटर इस पारी में शतक लगा चुका हैं। राजस्थान के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह खबर झटका देने वाली है।
बता दें कि एलपीजी गैस की कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा है। जिसके बाद आज जयपुर में रसोई गैस का एक सिलेंडर 813 की जगह 838.50 रुपये में मिल रहा है। LPG डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि कंपनियों ने रसोई गैस और कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर दोनों के ही कीमतों में बढ़ोतरी की है।
घरेलू सिलेंडर 25.50 रुपये, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर पर 84 रुपये बढ़ाए हैं। इस बढ़ी हुई कीमत के बाद अब बाजार में कॉमर्शियल उपयोग का गैस सिलेंडर 1488.50 रुपये की जगह 1572.50 रुपये में मिलेगा। वहीं पेट्रोलियम कंपनियां की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
दरअसल, गैस-तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से आम जनता काफी परेशान हो गई है पर सरकार व कंपनियों को जनता की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड रहा।
यह भी पढ़े: सुशील कुमार शिंदे ने बयां किया दर्द, कहा- कांग्रेस में खत्म हुई परंपरा