मंहगाई : सपा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में फूंका स्कूटर
पेट्रोल की कीमत ₹100 पार होने पर स्कूटर को
आगरा : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में आज समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल की कीमत ₹100 पार होने पर स्कूटर को ही जला दिया । इस मामले में देर रात थाना रकाबगंज मुकदमा दर्ज किया गया। इस महामारी अधिनियम धारा 144 के उल्लंघन पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सपा शहर उपाध्यक्ष रिजवान उद्दीन सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बता दें कि शनिवार को पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार हो है ।
दरअसल सपाइयों ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में विरोध प्रदर्शन किया जहां एक और गांधीगिरी दिखाई दी तो वहीं दूसरी समाजवादी पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने भरे बाजार में स्कूटर कोई आग लगा दिया। आग लगाने के बाद रिजवान ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि इस दौर में गाड़ी चलाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है।
सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि स्कूटर में आग लगने के चलते हैं यातायात कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहा। साथी प्रदूषण भी हुआ। स्कूटर किसका है या अभी तक पता नहीं चल पाया इसके लिए आरटीओ से जानकारी ली जाएगी अगर स्कूटर प्रदर्शनकारियों ने किसी का नहीं हुआ तो मुकदमे में आगजनी की धारा की वृद्धि की जाएगी।