
महंगाई की मार: प्रदेश में लगातार 16वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का रेट …
पिछले 16 दिनों में अब तक डीजल पेट्रोल के दामों में ₹10 की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से उत्तर प्रदेश वासियों को लगातार महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने के बाद लगातार 16 दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। बता दें कि आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों का इजाफा किया है। जिसके चलते पिछले 16 दिनों में अब तक डीजल पेट्रोल के दामों में ₹10 की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसी के चलते प्रदेश में पेट्रोल के दाम ₹106 वहीं डीजल के दाम करीब ₹100 के आसपास पहुंच चुके हैं।
अगर डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 105 पर 26 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट ₹96. 83 पैसे प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल के दाम तेल कंपनियों के द्वारा तय किए जाते हैं। जानकारों की माने तो अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है जिसकी वजह से माल भाड़े में वृद्धि के चलते फल सब्जियां और दैनिक वस्तुओं पर महंगाई का असर दिखना शुरू हो चुका है।