भारतीयों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुबई के शेख ने इनाम में दिए लाखों रुपए
हिंदुस्तानी दुनिया के किसी भी कोने में हो। वह अपनी इंसानियत और मानवता कहीं भी कभी भी नहीं छोड़ते। इंसान हो या जानवर हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार होते हैं। ऐसी ही मानवता की मिसाल दो भारतीयों ने दुबई में पेश की है। इन भारतीयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये वायरल वीडियो दुबई का है। यहां लोगों ने इंसानीयत की मिसाल पेश की है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग पर बिल्ली लटकी हुई है, बिल्ली को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वो कभी भी गिर सकती है। ऐसे में सही समय पर चार लोग पहुंचे और गिरते हुए बिल्ली को बचा लेते हैं। इसके बाद पता चला कि बिल्ली प्रेग्नेंट थी। इस बिल्ली का नाम Deira है। इन चार लोगों में दो भारतीय भी शामिल थे।
इस वायरल वीडियो को प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है। इन सभी को उनके इस भलाई के काम के लिए दुबई के पीएम ने इनाम के तौर पर एईडी 50,000 (10 लाख रुपये) दिए हैं।
Proud and happy to see such acts of kindness in our beautiful city.
Whoever identifies these unsung heroes, please help us thank them. pic.twitter.com/SvSBmM7Oxe— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 24, 2021
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश