
भारतीय टीम पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा
टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत के बाद अब टीम इंडिया के एक सपोर्ट स्टाफ भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिससे भारतीय टीम की चिंता और बढ़ चुकी है, जिसके चलते टीम के तीन अन्य कोचिंग स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। यानी कि अब ऋषभ पंत के अलावा सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी आगे की यात्रा नहीं कर पाएंगे।
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के यात्रा के दौरान ही इन सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट कराया गया था और यह पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इन्हें आइसोलेट किया गया। इसी के साथ टीम ने सभी खिलाड़ियों को सचेत रहने की हिदायत भी दे दी है।
4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच का आगाज होना है। पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम मे खेला जाएगा और सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू होगा। ऐसे में इन मैच का हिस्सा कौन से खिलाड़ी बनते हैं या नहीं इसका अंदाजा अंत में ही पता चल पाएगा, क्योंकि जब तक खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती है तब तक उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।