![](/wp-content/uploads/2021/06/Indian-Railway-News-50-special-trains-including-Shatabdi-are-being-780x470.jpg)
भारतीय रेलवे ने पकड़ी रफ्तार, शुरू हुईं 50 स्पेशल ट्रेनें
कोरोना के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें अपनी रफ्तार पकड़ रही हैं. कोरोना और लॉकडाउन ने भारतीय रेलवे पर भी ब्रेक लगा दी थी. वहीं अब देश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. देश के कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने भी अपनी रफ्तार तेज कर ली है.
जिन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. अब उन्हें शुरू किया जा रहा है. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों के लिए आज से 50 स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं.
भारतीय रेलवे के अनुसार, रांची से आरा और टाटानगर से अमृतसर के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनें इस सप्ताह से फिर से शुरू की जाएंगीं. साप्ताहिक ट्रेनों के साथ, अन्य विशेष ट्रेन सेवाओं का एक समूह भी 21 जून, 2021 से शुरू हो रहा है.
भारतीय रेलवे ने कहा कि रांची-आरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को रात 9:05 बजे रांची से रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 7:55 बजे बोकारो से रात 11:20 बजे और गोमो से 12:20 बजे गुजरते हुए आरा पहुंचेगी. दूसरी ओर, वापसी ट्रेन – आरा-रांची स्पेशल, 27 जून से प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे आरा से रवाना होगी. ट्रेन शाम 4:22 बजे गोमो, शाम 5:50 बजे बोकारो और रात 8:10 बजे रांची पहुंचेगी.
बीते दिनों केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्पेशल ट्रेनों की एक सूची के बारे बताया था, जो आज यानी 21 जून से चलने वाली हैं.