भारतीय डाक सेवा विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर जारी की भारी भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
भारतीय डाक सेवा विभाग द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी दसवीं पास अभ्यर्थी या दसवीं के समकक्ष योग्यता रखने वाला आईटीआई डिप्लोमा धारक अपनी किस्मत आजमा सकता है।
नई दिल्ली : अगर आप भी दसवीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी का मौका ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर हो सकती है। हाल ही में भारतीय डाक सेवा विभाग ने यूपी में डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 4226 पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
डाक सेवा विभाग द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी दसवीं पास अभ्यर्थी या दसवीं के समकक्ष योग्यता रखने वाला आईटीआई डिप्लोमा धारक अपनी किस्मत आजमा सकता है। विभाग द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
आयु सीमा
भारतीय डाक सेवा विभाग द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
वेतन
विभाग द्वारा जारी इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹10,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। साथ ही समय के अनुसार इस उम्मीदवार के वेतन में वृद्धि भी होगी।
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होना है। आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
23 अगस्त 2021 – आवेदन शुरू होने की तारीख
22 सितंबर 2021 – आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को इस विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट करना होगा। विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार को इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। याद रखें एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय को पुनः खोलने का लिया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला